9410498937

एंजेल के विभिन्न रूप
एंजेल अपने बुआ आओं के मार्गदर्शन में नित्य नए रूपों में नजर आती हैं यह सिर्फ बड़ों का प्यार है नहीं तो हम भी इतनी सामर्थ्य कहां

एंजल की माया
विधाता की छत्रछाया
एंजल ने ईश्वर के आशीर्वाद से हमारे परिवार में जन्म लिया और सभी परिवारी जनों के साथ जिसमें हमारी प्यारी सी शर्मीली भी शामिल थी परंतु शायद ईश्वर को यह मंजूर नहीं था की angel शर्मीली के साथ शरारतए कर सके और शर्मीली अलविदा हो गई एंजल के बाबा दादी को कभी मैंने इतना प्रसन्न नहीं देखा जितना की एंजल की हर गतिविधि पर वह प्रसन्न होते थे परंतु हम लोग समय से बंधे हुए हैं और समय का बुलावा आ गया पहले बाबा बाद में दादी उस लोक में चले गए जहां से एंजेल का आना हुआ था हम सारे परिवारी जनों को विधाता की रचित माया को सहर्ष स्वीकार करना पड़ा क्या करते शुरू से सुनते आए हैं हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ काश यदि हमारे हाथ में होता तो थोड़े से समय के लिए उनको तो उस लोक में ना जाने देते और एंजेल को भी उनके जवानी के दौर में ही ले आए होते बस अब ईश्वर से एक ही प्रार्थना है कि वह प्यार जो उनके बाबा दादी देते वह ईश्वर हम से दिलवाता रहे इतनी क्षमता हमको प्रदान करें यदि वह हमसे कभी चांद मांगे तो चांद भी हम उसको दे सके इससे एंजल तो प्रसंन होगी ही वहीं दूसरी ओर बाबा दादी तो फूले नहीं समायेंगे(उस लोक में भी)